Monday, December 5, 2011

हिंदुओं के प्रति नफरत का पाठ पढ़ाते हैं पाक स्कूल

हिंदुओं के प्रति नफरत का पाठ पढ़ाते हैं पाक स्कूल
वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी स्कूलों की किताबें अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं के खिलाफ नफरत और असहिष्णुता को बढ़ावा देती हैं और शिक्षक धार्मिक अल्पसंख्यकों को इस्लाम के शत्रु की तरह देखते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, “पाकिस्तान में सामाजिक अध्ययन की पाठ्यपुस्तकें भारत और ब्रिटेन के संबंध में नकारात्मक टिप्पणियों से अटी पड़ी हैं, लेकिन लेखों और साक्षात्कार के जवाबों में अकसर हिंदुओं को खास आलोचना का निशाना बनाया जाता है।”

रिपोर्ट के मुताबिक, यह असहिष्णुता और पूर्वाग्रह ईसाइयों और अहमदियों जैसे दीगर अल्पसंख्यकों के प्रति भी है जो खुद को मुसलमान मानते हैं लेकिन पाकिस्तानी संविधान जिन्हें मुसलमान नहीं मानता।

यूएससीआईआरएफ ने कहा कि पाठ्यपुस्तकों के इस्लामीकरण की शुरूआत अमेरिका समर्थित तानाशाह जिया-उल-हक के सैन्य शासन काल में हुई। जिया ने अपने शासन के लिए इस्लामवादियों की हिमायत ली।
यूएससीआईआरएफ के अध्यक्ष लियोनार्ड लियो ने कहा कि भेदभाव का पाठ पढ़ाने से पाकिस्तान में धार्मिक कट्टरपंथियों की हिंसा के लगातार बढ़ने, धार्मिक स्वतंत्रता, राष्ट्रीय तथा धार्मिक स्थायित्व एवं वैश्विक सुरक्षा के कमजोर होने की आशंका ज्यादा है।

लियो ने आगाह किया है कि शिक्षा में भेदभाव से यह आशंका बढ़ेगी कि पाकिस्तान में हिंसक धार्मिक उग्रवाद का बढ़ना जारी रहेगा और इससे धार्मिक स्वतंत्रता, राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्थिरता तथा वैश्विक सुरक्षा कमजोर होगी।

रिपोर्ट में कहा गया है, हालांकि इतिहास की पूर्वाग्रह रहित समीक्षा दिखाएगी कि हिंदू और मुसलमान के बीच सदियों से सद्भावनापूर्ण सहअस्तित्व रहा है, हिंदुओं को बार बार उग्रवादी और इस्लाम का दुश्मन बताया गया है। आयोग ने अपनी 139 पन्नों की रिपोर्ट में कहा कि 2006 में सरकार ने पाठ्यक्रम में सुधार की अपनी योजना की घोषणा की थी, लेकिन वस्तुत: कट्टरपंथियों के दबाव में इसे अंजाम नहीं दिया जा सका।

रिपोर्ट के अनुसार, धार्मिक अल्पसंख्यकों को तुच्छ और दोयम दर्जे के नागरिक के रूप में चित्रित किया गया है, उन्हें पाकिस्तानी मुस्लिमों द्वारा जो सीमित अधिकार और विशेषाधिकार दिए गए हैं जिसके लिए उन्हें आभारी होना चाहिए। विदित हो कि पाकिस्तान की 18 करोड़ आबादी में हिंदू एक प्रतिशत से ज्यादा जबकि ईसाई करीब दो प्रतिशत हैं। कुछ अनुमान इस आकड़े को ज्यादा बताते हैं। सिखों और बौद्धों की भी कुछ आबादी है।

अध्ययन में पाकिस्तान के चार प्रांतों की कक्षा एक से 10 तक की 100 से ज्यादा किताबों की समीक्षा की गई। शोधकर्ताओं ने इस वर्ष फरवरी में 37 सरकारी स्कूलों का दौरा किया और छात्रों व शिक्षकों के साक्षात्कार किए। वे मदरसों में गए, जहां उन्होंने 226 छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की।

हमें गर्व है की हम भारतीय हैं

1) सन माईक्रोसिसटमस (Sun MicroSystems ) के को-फाउंडर विनोद खोसंला भारतीय हैं ।
2) पेंटियम चिप ( Pentium ) के निर्माता विनोद धम भारतीय हैं ।
3)विश्व का तीसरा सबसे अमीर व्यक्ति लक्ष्मी मित्तल भारतीय हैं ।( Fortune पत्रिका के अनुसार )
4)बेब आधारित ई-मेल में हॉट मेल प्रथम है, इसके निर्माता सबीर भाटिया भारतीय हैं ।
5)एटी एंड टी बैल लेबोरेट्री जहाँ कम्पुटर की भाषा C , C++ , Unix बनी वहाँ के
प्रेसिडेंट ( President ) अरुन नेत्रावली भारतीय हैं ।
6)Hewlett Packard के जनरल मैनेजर राजीव गुप्ता भारतीय हैं ।
7)माइक्रोसोफ्ट के Testing Director of Windows 2000 सजंय तेजवरिका भारतीय हैं ।
8)सिटी बैंक , Mckensey और Standard chart के Chief Executives क्रमश विक्टोर मेनेजेस , रजत गुप्ता और राना तलवार सभी भारतीय है।
9)अमेरीका में 32.2 लाख भारतीय हैं (1.5% अमेरीका की जनसंख्या)
साथ ही
38% डाक्टर अमेरीका में , भारतीय हैं ।
12% वैज्ञानिक अमेरीका में , भारतीय हैं ।
36% नासा के वैज्ञानिक भारतीय हैं ।
34% माइक्रोसोफ्ट के कर्मचारी भारतीय हैं ।
28% IBM के कर्मचारी भारतीय हैं ।
17% INTEL के वैज्ञानिक भारतीय हैं ।
13% XEROX के कर्मचारी भारतीय हैं ।
10)जब कई संस्कृतियाँ 5000 साल पहले घुमंतू वनवासी थीं, भारतीय सिंधु घाटी (सिंधु घाटी सभ्यता) में हड़प्पा संस्कृति की स्थापना हुई।
11)भारत का अंग्रेजी में नाम ‘इंडिया’ इंडस नदी से बना है, जिसके आस पास की घाटी में आरंभिक सभ्यंताएं निवास करती थीं। आर्य पूजकों में इस इंडस नदी को सिंधु कहा गया ।
12) शतरंज की खोज भारत में की गई थी।
13)बीज गणित, त्रिकोण मिति और कलन का अध्य्यन भारत में ही आरंभ हुआ था।
14)‘स्था न मूल्यो प्रणाली’ और ‘दशमलव प्रणाली’ का विकास भारत में 100 वर्ष ईसा पूर्व में हुआ था।
15)भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और विश्व का छठवां सबसे बड़ा देश तथा प्राचीन सभ्यभताओं में से एक है।
16)भारत में, विश्व भर से सबसे, अधिक संख्या में डाक घर स्थित हैं।
17)विश्व का सबसे बड़ा नियोक्ता भारतीय रेल है, जिसमें दस लाख से अधिक लोग काम करते हैं।
18)विश्वम का प्रथम विश्वंविद्यालय 700 वर्ष ईसा पूर्व, तक्षशिला में स्था पित
किया गया था। इसमें 60 से अधिक विषयों में 10,500 से अधिक छात्र दुनियाभर से
आकर अध्यन करते थे। नालंदा विश्ववविद्यालय चौथी शताब्दी, में स्था पित किया गया था जो शिक्षा के क्षेत्र में प्राचीन भारत की महानतम उपलब्धियों में से एक है।
19)आयुर्वेद मानव जाति के लिए ज्ञात सबसे आरंभिक चिकित्सा शाखा है। शाखा विज्ञान के जनक माने जाने वाले चरक ऋषि नें 2500 वर्ष पहले आयुर्वेद का समेकन किया था।
20) भारतीय गणितज्ञ बुधायन द्वारा ‘पाई’ का मूल्य ज्ञात किया गया था और उन्होंने जिस संकल्परना को समझाया उसे पाइथागोरस की प्रमेय करते है